श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
-" भावुक हूँ-आह्लादित हूँ-आनंदित हूँ- मर्यादित हूँ ! शरणागत हूँ- संतुष्ट हूँ - नि:शब्द हूँ-निर्विकार हूँ !!
मैं राममय हूँ..पूरा देश राममय है 👏🚩
वर्षो के इंतजार के बाद ,लाखो का बलिदान ,हर हिंदुओ का सपना पूर्ण हो रहा है कल २२ जनवरी को !
लेकिन उससे भी ज्यादा खुशी मुझे हर तरफ का माहौल देख कर हो रहा है ,जहा जाओ,जिनसे मिलो हर जगह सिर्फ प्रभु राम का नाम 🚩
जहा भी 4 लोग मिलते है अयोध्या की बात छिड़ जाती है
क्या अमीर ,क्या गरीब ,बच्चे - बूढ़े हर कोई भाव विभोर है
हर २ मिनट में चाहे किसी के मोबाइल के रिंगटोन ,किसी की स्टोरी ,स्टेटस ,रील या रोड पर चल रहे गाड़ियों से राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे बज जाता है !
अयोध्या तो अयोध्या ,हर गांव,हर शहर,हर गली,हर घर में सब अपने क्षमता अनुसार श्री राम की स्वागत की तैयारी में है
चौदह वर्ष के वनवास के बाद जब प्रभु लौट रहे होंगे तो शायद ऐसा ही माहौल रहा होगा अयोध्या का जैसा आज पूरे देश में है...ऐसा लग रहा है जैसे राम राज्य फिर से आगया है 😊
ऐसे तो इस बात से मन दुखी होता था की इतनी तपस्या करनी पड़ी है हिंदुओ को ये दिन देखने के लिए ,लेकिन शायद जो होता है अच्छे के लिए होता है और श्री राम की मर्जी से ही होता है प्रभु की इच्छा होती तो मंदिर बहुत पहले भी बन सकता था लेकिन आज ये माहौल देखने को नहीं मिलता ,शायद हिंदू ऐसे जागे न होते....✍️✍️
वो कहते है ना
होइहि सोइ जो राम रचि राखा ❤️😊🚩
Comments
Post a Comment
7388124916