आस्तिक या नास्तिक
यूट्यूब की फीड पर लल्लनटॉप के शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम की वीडियो दिखी जिसमे गेस्ट के तौर पर “हनी सिंह” थे. पूरा वीडियो देखेंगे तो पाएंगे कैसे उनको और कितना रिग्रेट है अपने द्वारा किये गए बतमीज़ी का. बड़े बुजुर्ग ठीक ही कहा करते है जो व्यक्ति जमीन से जुड़ा हुआ नहीं है वो थोड़ी सी शोहरत पर पगला तो जाता ही है फिर हनी सिंह को तो बेशुमार शोहरत मिली। वो पछतावा कर रहे है कैसे अपने चरम पर होने पर वो परिवार माँ बाप सबसे दूर दारु और लड़की में चूर थे और जब मानसिक अवसाद में घिरे और घर पर बंद रहे तो आखिर परिवार ही काम आया.
16 से 21 साल के लड़के जिस हनी सिंह को सुनकर कूल डूड बने घूमे है वो हनी सिंह खुद इस बात का मलाल कर रहा कि भगवान से दूर, अध्यात्म से दूर रहकर उसने खुद का कितना नुकसान किया है और ये सब केवल हवाबाजी और कूल रहने के लिए किया।
इंटरव्यू का पूरा सार यही था कि -
१. सूखा नशा से कोसो दूर रहे.
२. परिवार को प्रथम स्थान पर रखे.
३. करियर में जब सब अच्छा हो और आप को लगे आप अपने जीवन के चरम पर है तो इंसान तो क्या जानवरों से भी अदब से पेश आये.
४. दिन बदलते देर नहीं लगती, कब आप ख़ास से आम हो जाते है आपको भी इसका पता नहीं लगता।
५. भगवान और अध्यात्म से जुड़ाव रखे ताकि आपका मद कंट्रोल में रहे.
Comments
Post a Comment
7388124916